मानव धर्मयोग ट्रस्ट की ओर से चितकोहरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

फुलवारीशरीफ (अजित ) : मानव धर्मयोग ट्रस्ट की ओर से ओम आश्रम चितकोहरा (पटना) चावल बाजार में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आंख,हड्डी,शुगर,चर्म रोग एवं ह्रदय रोग से संबंधित मरीजों का मुफ्त में इलाज एवं चिकित्सीय परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से दिया गया.शिविर में करीब पांच सौ लोगों का निशुल्क इलाज एवं जांच की गई.शिविर में आये लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई.

Advertisements
ad5

इसकी जानकारी देते हुए आश्रम से जुड़े नागेंद कुमार ने बताया कि चिकित्सा शिविर में डॉ0 रूपेश कुमार,डॉ0 रंजन कुमार,डॉ0 बाल्मिकी प्रसाद,डॉ0 मनीष रंजन,डॉ0 सुबोध कुमार,डॉ0 ए कियू अंसारी,डॉ0 बलराम प्रसाद एवं डॉ0 विजय कुमार चिकित्सीय परामर्श एवं इलाज किया. शिविर में संजय बाबा,वार्ड पार्षद बुल्लू जी,प्रमोद कुमार,रवि रंजन,बी के सिन्हा, नागेन्द्र कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.

Advertisements
ad3

Related posts

शांति गेस्ट हाउस के कमरे से मिली युवक की सड़ी-गली लाश

लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण की व्यवस्था किए जाने की मांग करके तेजस्वी जी ने ऐतिहासिक बातें की है : कुमर राय

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की बनाई अनोखी तस्वीर, लिखा, “बिहारी बाबू को बिग कांग्रेट्स”