भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह प्रचार रथ को रवाना

पटना, (न्यूज क्राइम 24) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को प्रदेश मुख्यालय से 24 जनवरी को आयोजित होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह के प्रचार-प्रसार के लिए 4 रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

ज्ञातव्य है कि भाजपा ने 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह पूरे बिहार में मनाने का निर्णय लिया है। जन्म शताब्दी समारोह का मुख्य आयोजन राजधानी पटना के मिलर स्कूल के परिसर में होगा। इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर जननायक की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

Advertisements

इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि जननायक के विचारों व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने व आयोजन को सफल बनाने के लिए ये चारो रथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में जायेंगे और आम लोगों से संवाद स्थापित करेंगे।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर