15 अगस्त के बाद जल्द से जल्द बिहार कैबिनेट का होगा विस्तार : मुख्यमंत्री

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार में नई महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद कैबिनेट विस्तार पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि सावन के महीने में ही कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा लेकिन अब यह विस्तार 15 अगस्त के बाद होगा। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद यह ऐलान किया है कि 15 अगस्त के बाद जल्द से जल्द कैबिनेट का विस्तार कर दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी हैं और हम शीघ्र ही इसका विस्तार कर देंगे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब गृह विभाग को लेकर भी सवाल किया गया तो नीतीश ने इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया। नीतीश यह कहकर आगे बढ़ गए कि इसकी चिंता आप क्यों कर रहे हैं। चर्चा यह है कि गृह विभाग तेजस्वी यादव के पास जा सकता है नीतीश गृह विभाग अपने पास ही रखेंगे।राजद को और से विधान सभा अध्यक्ष की मांग पहले ही रख चुकी है।

Advertisements

बता दें कि बिहार में चाचा-भतीजे की जोड़ी अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुकी है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बुधवार को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं। शपथ के बाद दोनों ने कैबिनेट की पहली बैठक भी कर ली और विश्वास मत हासिल करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र भी बुला लिया, लेकिन कैबिनेट के बाकी सदस्यों के शपथ ग्रहण को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

Related posts

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

टाटा सूमो पर लदे 97 किलो गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!