बड़ी ख़बर: 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगेगी

नई दिल्ली(न्यूज़ क्राइम 24, साभार): देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावधान रहने की अपील की है। मोदी में शनिवार रात देश को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कई बड़े ऐलान किए। उन्‍होंने 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल की आयु के बीच बच्‍चों का वैक्सीनेशन शुरू करने की घोषणा की है।

15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। 3 जनवरी 2022 सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा सरकार हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्टर डोज (Precaution Dose ) की शुरुआत करेगी।अब पैरेंट्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि उनके बच्चों को आखिर कैसे लगेगी यह वैक्सीन। हालांकि इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

Advertisements
Advertisements

फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्टर डोज की शुरुआत 10 जनवरी 2022 (सोमवार) से की जाएगी। 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की बूस्टर डोज (Precaution Dose) का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा। ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा।

Related posts

पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, देखिये सूची

अवकाश कुमार बने पटना के SSP

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन