पटना: राजधानी पटना के जक्कनपुर पुर थाना क्षेत्र मीठापुर बस स्टैंड एक नंबर गेट के पास बस कंडक्टर की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या मे शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि लड़की के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है जिस वक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त एक लड़की भी वहां मौजूद थी जो कॉन्टैक्टर को पकड़कर मार रही थी। लेकिन वह घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।