अररिया(रंजीत ठाकुर): बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बंगाल बॉर्डर पर किशनगंज थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव को एक समुदाय के भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या के आलोक में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिवंगत शाहिद थानाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि. इसी कड़ी में बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं विहिप के मातृशक्ति के सदस्यों ने रविवार को घूरना बाजार वार्ड संख्या-10 पासवान बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में शहीद थानेदार के आत्मा की शांति के लिए 5 मिनट का मौन धारण किया एवं उपस्थित सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा की मुस्लिम समुदाय के द्वारा जिस तरीके से देश के रक्षक खाकी वर्दी वाले थानेदार अश्वनी कुमार यादव की हत्या की है, इससे पूरे देश का माहौल बिगड़ सकता है । सरकार ऐसे लोगों को हद की सीमा पार नहीं करने की सलाह दें अन्यथा हम लोगों से ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं कर सकता है और इतिहास दोहराने का क्षमता बजरंग दल हमेशा रखता है.
श्री सोनी ने कहा देश में आए दिन हिंदू समाज के लोगों चाहे खाकी वर्दी वाले हो या फिर समाजसेवी हो या हिंदू संगठन के लोग ऐसे लोगों का चिन्हित कर हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा अब हिंदुओं का सब्र का इंतिहान लेना बंद करें अन्यथा महाभारत का युद्ध होगा।मौके पर बजरंग दल के मंटू मंडल,सुरेश ऋषि देव, विक्की मंडल, शिव कुमार पासवान, सुनील मंडल, अशोक पासवान, बिसाल कुमार, विजय साह, मुननी देवी, राधा देवी, रंजना देवी, लालो देवी, सबिया देवी, मीना देवी, मंजू देवी, गीता देवी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।