दुर्लभ रोग दिवस पर एम्स में जागरूकता वॉक का आयोजन

फुलवारीशरीफ, अजीत। एम्स पटना में दुर्लभ रोग दिवस के मौके पर रन का रन फोर आयोजन किया गया.इसका आयोजन ऐम्स पटना और रेयर डिजीसेस इंडिया फाउंडेशन द्वारा हुआ.इसमें बड़ी संख्या मैं एम्स के फैकल्टी एवं डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ शामिल हुए.इस कार्यक्रम के दौरान, “रेयर डिजीज डे अवेयरनेस सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने दुर्लभ रोगों के निदान, उपचार, अनुसंधान, और राज्य में स्वास्थ्य नीतियों के बारे में विचार-विमर्श किया।

कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर सौरभ वाष्र्णेय ने कहा कि यह आयोजन बिहार में दुर्लभ रोगों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और बहु-हितधारकों (मल्टी स्टॉकहोल्डर्स ) को इस मुहिम से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया. उन्होंने बताया कि रेयर डिजीजस इंडिया फाउंडेशन और एम्स पटना के इस ऐतिहासिक सहयोग ने झारखंड में दुर्लभरोगों से प्रभावित समुदाय के लिए नई उम्मीद जगाई है. “वाक फॉर रेयर ” और “रेयर डिजीज डे अवेयरनेस ” के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि दुर्लभ रोगों से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को समान चिकित्सा सुविधाएँ और सहयोग मिलना चाहिए.इस जागरूकता पदयात्रा के माध्यम से दुर्लभ रोगों से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति और सहयोग की भावना को बल दिया गया।

Advertisements

रेयर डिजीसेस इंडिया फाउंडेशन के निदेशक सौरभ सिंह ने दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए विशेष देखभाल और सहायता संरचना की अत्यंत आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “बिहार में दुर्लभ रोगों के लिए एक समर्पित उत्कृष्टता केंद्र नहीं उयलब्ध होने के कारण कई मरीज और उनके परिवार उचित निदान, उपचार और सहायता सेवाओं तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.यह आवश्यक है कि एम्स पटना इस भूमिका को अपनाकर स्वास्थ्य सेवा में इस महत्वपूर्ण कमी को पूरा करे.उन्हें यह देख अच्छा लगा की ईस “वाक फॉर रेयर ” में बिहार की आम जनता सहित विभिन्न हितधारकों- स्वास्थ्य विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं, मरीजों, उनके परिवारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्तित्यों में डीन अकादमिक प्रो. रुचि सिन्हा, मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट कार्य प्रभारित प्रो. अमित राज, विभागाध्यक्ष बाल चिकित्सा प्रो चंद्र मोहन कुमार, प्रताप कुमार पात्रा, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. पुनीत कुमारडॉ. पुनीत कुमार चौधरी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ सिद्धनाथ सुधांशु और डॉ. मनोज कुमार शामिल थे।

Related posts

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

अखिल भारतीय “कुर्मी समागम सह चेतना शिविर” के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई