हर्ष फायरिंग में खूद की गोली से घायल हुआ युवक!

फुलवारीशरीफ, अजित। परसा बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात जन्म दिन पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान स्वंय की गाली से युवक घायल हो गया। जिससे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. वहीं इस मामले में घायल के द्वारा अज्ञात पर गाेली मारने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने जांच शुरू किया तब पता लगा कि मामला स्वयं की गोली से घायल हो जाने का है.इस संबंध में मौके से पुलिस ने कई लोगों का बयान भी लिया है. घायल युवक मनीष कुमार पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजद ध्रुव यादव का इकलौता बेटा है। बेटे को गोली लगने की जानकारी मिलते ही ध्रुव यादव की तबीयत भी खराब हो गई।

मालूम हो कि परसा बाजार थाना के कुरथौल के ज्ञयात्री नगर में शुक्रवार को विक्की के यहां बेटी के जन्म दिन की पार्टी थी. इस पार्टी में मनोरंजन के लिए डांसर को भी बुलाया गया था. देर रात डांसर के ठुमका पर लोग नाच रहे थे. इसी बीच विक्की का मित्र मनीष भी स्टेज पर डांस कर रहा था. डांस के क्रम में उसने अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चलाना चाहा मगर गोली नहीं चली तब वह नीचे उतर कर पिस्तौल की नोक नीचे कर गोली क्यों नहीं चली देख रहा था तभी अचानक से गोली चल गई।

Advertisements

गोली मनीष के जांध में लग गई। गोली लगने के साथ ही भगदड़ मच गया और लोग घायल मनीष को लेकर एम्स इलाज के लिए भागे.घटना की जानकारी परसा बाजार थाना पुलिस को लगी और वह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया तब वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस को बताया कि गोली किसी ने नहीं मारी बल्कि वह स्वंय गोली चलाने का प्रयास कर रहा था इसी क्रम में गोली उसे लगी. हालांकि घायल के द्वारा खाना खाने के क्रम में अज्ञात के द्वारा गोली मारे जाने की बात लिखित रूप से पुलिस को दिया है।

थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि गाेली किसी ने नहीं मारी .मामले की छानबीन की जा रही है जिसमें पता चला है की गोली मनीष अपने हथियार से खुद से ही चली गोली से घायल हुआ . पूछताछ के पार्टी करने वाले युवक विक्की को बुलाया गया हैं। घायल युवक मनीष के स्वस्थ हो जाने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी कि हथियार कहां से लाया था।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!