पोषण पखवाड़े के तहत कन्या मध्य विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">कटिहार&lpar;न्यूज क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> 24 मार्च समाज कल्याण विभाग&comma; बिहार सरकार के निर्देश में गुरुवार को गुरुनानक कन्या मध्य विद्यालय गुरुबाजार&comma; बरारी में पोषण पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत स्थानीय क्षेत्र की सभी छात्र-छात्राओं को कुपोषण जनित रोग एवं उससे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस अवसर पर आईसीडीएस सीडीपीओ माधवी लता&comma; पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक अमित कुमार&comma; जिला समन्वयक मनीष कुमार सिंह&comma; विद्यालय प्रधानाध्यापक भगत सिंह&comma; पूर्व बीआरपी राम जयपाल सिंह यादव के साथ विद्यालय शिक्षक-शिक्षिका सोनम कुमारी&comma; धीरेंद्र कुमार&comma; मोहन ठाकुर&comma; संतोष कुमार&comma; वसीम&comma; कंचन कुमारी&comma; रीना कुमारी&comma; विनीता कुमारी&comma; किरण कुमारी&comma; सुमन कुमारी&comma; अनिता कुमारी&comma; अनुपम कुमारी&comma; राम कुमारी आदि उपस्थित रही।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>बच्चों को कुपोषण जनित रोग एवं बचाव की दी गई जानकारी &colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><br>आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को कुपोषण जनित रोग एवं उससे सुरक्षित रहने के लिए ध्यान रखने योग्य बातों की जानकारी दी गई। पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि सही उम्र में सही भोजन नहीं मिलने पर कोई भी बच्चा कुपोषित हो सकता है। इसकी शुरुआत बच्चों के छः माह के बाद से शुरू होती है। इसके लिए बच्चों को मोटे अनाज के उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। सभी बच्चों को समय-समय पर मौसमी फल-सब्जियों का उपयोग करना चाहिए। इससे बच्चों को पर्याप्त पोषण की प्राप्ति होती है जिससे वे स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहते हैं। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को मध्याह्न भोजन एवं अन्य सरकारी पोषण योजनाओं की भी जानकारी दी गई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>स्वस्थ शरीर के लिए साफ सफाई की भूमिका पर हुई चर्चा &colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><br>पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए साफ सफाई का ध्यान रखना भी बहुत आवश्यक है। इसके लिए बच्चों को नियमित रूप से हाथों की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाथों में फैली गंदगी ही शरीर के भीतर प्रवेश करता है जो बच्चों को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित करता । इसलिए सभी बच्चों को नियमित रूप से हैंड वाशिंग का ध्यान रखना चाहिए।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>एनीमिया सुरक्षा के लिए किशोरियों को खिलाई गई गोली &colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><br>आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी किशोरियों को एनीमिया की जांच करते हुए इससे सुरक्षा के लिए आवश्यक आयरन फोलिक एसिड की गोलियां खिलाई गई। सीडीपीओ माधवी लता ने बताया कि किशोरियों को शारीरिक रूप से मजबूत रहने के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। इससे किशोरियों के शरीर में खून की कमी नहीं होती है। आयरन फोलिक एसिड की गोली सभी स्वास्थ्य केंद्रों&sol;उपकेंद्रों के साथ आशा कर्मियों से भी प्राप्त किया जा सकता है। सभी किशोरियों को नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन