अररिया(रंजीत ठाकुर): आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत 56वीं वाहिनी एस.एस. बी. बथनाहा द्वारा विशेष प्रचार वाहन को रवाना कर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम । मौके पर 56वीं वाहिनी के कमांडेन्ट श्री सुरेन्द्र विक्रम ने विशेष प्रचार अभियान पार्टी को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा फहराने का संदेश गाँव- गाँव तक पहुंचाने हेतु हम सभी संकल्पित हैं, तिरंगा हमारे देश के स्वंतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर स्वंतंत्रता सेनानियों के अमूल्य बलिदान की निशानी है अतः हम सभी गर्व के साथ अपने अपने घरों में तिरंगा को फहराएं। तत्पश्चात विशेष प्रचार वाहन को जागरूकता कार्यक्रम हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बता दें कि एस. एस. बी. का यह विशेष प्रचार वाहन देशभक्ति गीत के साथ राष्ट्रीय झंडा संहिता की मुख्य विशेषताओं को अत्यंत ही सरल भाषा मे व्यक्त करते हुए 56वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र में प्रारम्भ की BOP वेला से लेकर अंतिम BOP दुबटोला तक जाएगी। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के उप-कमांडेन्ट श्री दीपक साही, सहायक कमांडेन्ट मनिंद्र नाथ सरकार, बहुतायत संख्या में महिला व पुरुष कार्मिक उपस्थित थे।