झारखंड(न्यूज़ क्राइम 24): सरकार के एनजीटी द्वारा बालू उठाव पर रोक लगाने के बाद भी जामाडोबा कालीमेला, नीचे डूंगरी घाट,भौरा जहाजटांड़ दामोदर घाट से प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या ट्रेक्टर में अवैध ढंग से बालू उठाव का कार्य कर रहे i जिससे झारखंड सरकार की अच्छी खासी राजस्व का नुकसान हो रहा है।धनबाद जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकरी ने जोरापोखर थाना से महज 500 मीटर की दूरी में पांच अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जोडापोखर पुलिस के हवाले कर दिया।
दामोदर नदी से अवैध खनन होने से झमाडा के इंटेक भल्ब में लगे पंप को उचित मात्रा में पानी नही मिल पाता है,बालू की कटाई होने से नदी उसी गड्ढे से होकर गुजरने लगती है।जिससे झरिया वन और टू में जलापूर्ति पर असर पड़ता है।कई कोलयरी व ठेकेदारों को ट्रेक्टर के माध्यम से अवैध बालू की सप्लाई की जाती जिसमे बालू माफियाओं को अच्छी खासी कमाई होती है।स्थानीय कोलयरी में बालू की ट्रांसपोटिंग की ठेका दिए जाते है ,जिसमे ट्रेक्टर के उठाव के बाद बालू की सप्लाई की जाती है। थाना प्रभारी राजदेव सिंह का कहना है कि खनन पदाधिकारी के द्वारा मामला दर्ज हो गया है।मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।