अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कोविड -19 टीकाकरण एवं आत्मनिर्भर भारत पर SSB के द्वारा चलाया जागरूकता अभियान

अररिया(रंजीत ठाकुर): आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 56 वीं वाहिनी के मुख्यालय बथनाहा अधीनस्थ कुशमाहा के मध्य विद्यालय कलुवाह एवं जोगबनी उच्च विद्यालय में कोविड -19, टीकाकरण एवं आत्म निर्भर भारत के विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से चलाया गया विशेष जागरूकताअभियान। यह कार्यक्रम भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आर.ओ.बी पटना एवं 56 वीं वाहिनी बथनाहा के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गीत संगीत से किया गया।मेसर्स एकजुट,पटना के कलाकार श्यामाकांत साह,रजिदास ने संगीत का प्रस्तुतीकरण किया।वहीं विभाग के वरिष्ठ कलाकार राकेश कुमार आर्य ने शानदार प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया।और उन्होंने कहा की और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है,क्योंकि वैसे लोग टीका लगाने से परहेज़ कर रहें हैं। कोरोना से बचाव की भी जानकारी उन्होंने दिया तथा मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाये रखने की भी बात कही।यह कार्यक्रम एकजुट, पटना के अमन कुमार कलाकार के नेतृत्व में लोक सम्पर्क एवं संचार ब्यूरो ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा अत्यंत ही प्रशंसनीय रहा।

Advertisements

इस मौके पर 56वीं वाहिनी बी कंपनी कुशमाहा के कंपनी प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार मल्होत्रा, ए कंपनी जोगबनी के कंपनी प्रभारी निरीक्षक मंतोश कुमार,अपने अपने कार्यक्षेत्र में एस. एस. बी. के जवानों तथा भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण,पंचायत के मुखिया श्री गणेश लाल मंडल,सरपंच मोहन ठाकुर , मध्य विद्यालय कलुआह एवं उच्च विद्यालय जोगबनी के समस्त छात्र छात्रायें शिक्षक व शिक्षिकाऐ उपस्थित थे।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन