हथियार के बल पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले अपराधी गिरफ्तार!

Advertisements

<p><strong>पटनासिटी&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;strong> बरिये पुलिस के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है&period; ताजा मामला है&comma; पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र का है&comma; जहां पुलिस ने हथियार के बल पर यात्रीयो से मोबाइल और रुपये का लूटपाट करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है&period; वही पुलिस ने अपराधी की पहचान गायघाट दक्षिणी गली का रहने वाला सतेन्द्र कुमार उर्फ दुखहरन के रूप में किया है&period; पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से लुटे गए मोबाइल और मोटर साइकिल बरामद किया गया&period; पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पुराना अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए