नरपतगंज में देवयंती यादव के नामांकन में पहुंचे, अन्नपूर्णा यादव बोले – विकास की रफ्तार पकड़ चुका है बिहार

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर &colon;<&sol;strong> नरपतगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के रूप में देवयंती यादव ने शुक्रवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड से पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुपूर्णा यादव ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों से देवयंती यादव को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। डबल इंजन की सरकार में मोदी और नीतीश की जोड़ी जिससे आपसबों का सर्वांगीण विकास हुआ है। उन्होंने कहा सीमांचल की मिट्टी बहुत ही उपजाऊ है और सिर्फ यहां पर फसलों के लिए ही नहीं विचारों और बदलाव के लिए भी सीमांचल जाना जाता है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कहा बीते कुछ वर्षों में डेमोग्राफी चेंज हुआ है। उससे पूरे क्षेत्र की सामाजिक और राजनीतिक बदल चुकी है। आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और इस क्षेत्र में अररिया जिला की बात अगर करें तो यहां के जो भी विधानसभा क्षेत्र है चाहे हम फारबिसगंज की बात करें या सिकटी सहित विभिन्न विधानसभा की बात करें तो यहां की जनता ने उनका विकास के लिए उनको जीतवा कर भेजें। ताकि फिर से एनडीए की डबल इंजन की सरकार बने और विकास की रफ्तार तेज गति के साथ आगे बढ़ती रहे। प्रधानमंत्री उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़ी सभी जीविका दीदियों को 10- 10 हजार सीधे खाता में सरकार ने भेजा है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>हर गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिया है और वृद्धा&comma; विधवा एवं विकलांग पेंशन को सरकार ने 400 रुपया से बढ़ा कर 1100 रुपया किया है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं&comma; अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास का काम हुआ है वह किसी से छुपा नहीं है। जहां कल तक सड़कें नही थीं आज वहां ट्रेन चल रही है। 111 किलोमीटर-गलगलिया ट्रेन&comma; जीविका के माध्यम से महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजने&comma; उज्ज्वला गैस योजना&comma; पेंशन की राशि में बढोतरी&comma; शौचालय निर्माण&comma; किसान सम्मान निधि सहित अनेकों सरकारी योजना का जिक्र करते हुए विकास के लिए देवयंती यादव को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उन्होंने कहा नरपतगंज के यदुवंशियों ने मुझे काफी सहयोग किया है और विधानसभा में भी देवयंती यादव को जीतकर यहां के यदुवंशी भाइयों ने विधानसभा भेजेंगे और यह भूमि कृष्ण भगवान की है कृष्ण भगवान के वंशज अब आगे बढ़ रहे हैं। मंच संचालन उमानंद राय ने किया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा&comma; जदयू जिला अध्यक्ष आशीष पटेल&comma; लोजपा जिला अध्यक्ष अरुण सिंह&comma; हम के नेता विष्णु देव ऋषिदेव&comma; भाजपा नेता ललन यादव&comma; रानीगंज के पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव&comma; प्रदेश कार्य समिति सदस्य आलोक गुप्ता&comma; धीरेंद्र यादव&comma; आनंद सिंह&comma; मंडल अध्यक्ष राजीव सहनी&comma; जदयू के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण यादव&comma; युवा मोर्चा के अध्यक्ष उमेश राणा&comma; युवा नेता आकाश राज&comma; अमर यादव&comma; सुभाष यादव समेत बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए