अनमोल हिन्दू फिर बिहार दौरे पर, पटना मे संस्था आओ स्कूल चले के कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

बलिया(न्यूज़ क्राइम 24): उत्तर प्रदेश रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के संस्थापक श्री अनमोल हिन्दू एक बार फिर 14 फरवरी शहीद दिवस पर बिहार (Bihar) दौरे पर आ रहे हैं, वे नौ फरवरी को बिहार आ चुके हैं इस बार वे पांच दिनों के दौरे पर बिहार आए हैं, लगभग 6 माह के अंदर उनका यह दूसरी बार उनका बिहार दौरा लगा है इस बार वे दो तीन पटना (Patna) तो दो दिन आरा (Aara) में रहेंगे,रुद्र शक्ति सेना संस्था के द्वारा होने वाले निःशुल्क शिक्षा आओ स्कूल चले मुख्य कार्यालय के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का शेड्यूल तय हो गया है, बता दें कि इसके पहले रुद्र शक्ति सेना संस्था के संस्थापक अनमोल हिन्दू 10 दिसंबर को तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे पटना आए थे। जानकारी के अनुसार, रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक अनमोल हिन्दू नौ फरवरी 2022 को पटना के आरा स्थित भवन में 3 दिवसीय आरा की टीम के साथ संगठन को बिहार मे और भी ज्यादा मजबूत कैसे करे इसकी जानकारी साँझा की 11 फरवरी को पटना दानापुर के पास अपने कार्यालय भवन मे राष्ट्रीय बैठक रखी गई जिसमें आओ स्कूल चले उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम निर्धारित करने का निर्णय 14 फरवरी 2022 शहीदों की याद मे शाहिद दिवस के ही दिन उद्घाटन संस्था करने जा रही है और वे 15 फरवरी तक पटना में रहेंगे और कई कार्यक्रमों एवं बैठक मे उपस्थित रहेंगे, इसके बाद 14 फरवरी कदम कुआं पाटलिपुत्रा स्कूल स्थित आओ स्कूल चले का मुख्य कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद वे 15 फरवरी को लौट जाएंगे।

Advertisements

रुद्र शक्ति सेना संस्था के सूत्रों के अनुसार, आरा भावन के निकट आरा की टीम के साथ यहां बैठक भी संगठन को बलशाली बनाने के लिए। उनके साथ बैठक में आओ स्कूल चले अभियान अध्यक्ष श्री अमित कुमार व पटना जिला अध्यक्ष नीरज हिन्दू , बैजनाथ हिन्दू,राजन हिन्दू, और पूर्व बिहार प्रांत सचिव सूरज हिन्दू, राष्ट्रीय सूचना विभाग केंद अध्यक्ष वेद प्रकाश हिन्दू,राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार विनोद कुमार गुप्ता, समेत अन्य वरीय लोग शामिल रहे। इसमें संगठन के विस्तार पर भी चर्चा हुई, दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश वाराणसी में भी बैठक होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रांत संचालक अनिल हिन्दू , राष्ट्रीय सचिव अवनीश हिन्दू, व वाराणसी अध्यक्ष मनोज हिन्दू समेत अन्य उत्तर प्रदेश के समस्त उच्च स्तरीय अधिकारी लोग भाग लेंगे।

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी