6 बहनों की सैशन कोर्ट से हुई जमानत मंजूर

अबोहर(शर्मा जी): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज जगमोहन सिंह संघा की अदालत में 6 बहनों कश्मीरो बाई, लखबिंद्र कौर उर्फ रेखा रानी, गगनदीप उर्फ गोगा, कमलेश, बिमला देवी, बलजिंद्र कौर उर्फ तुलसा बाई पुत्रियां गुरनाम सिंह के वकील हरप्रीत सिंह व अन्य वकील ने अदालत में अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 6 बहनों की जमानत को मंजूर किया। गौरतलब है कि थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई सज्जन सिंह व अन्य पुलिस पार्टी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गांव तूतवाला पहुंची थी। जहां पर महिला सिपाही मंजू रानी भी मौजूद थी। गांव में मेला लगा हुआ था। जब पुलिस मौके पर आरोपियों को पकडऩे के लिए पहुंची तो कुछ लोगों ने आरोपियों को मौके से फरार कर दिया और पुलिस कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया। इस मामले में पुलिस ने मंजू रानी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.17, 28.01.2022 भांदस की धारा 353, 186, 225, 149 के तहत 6 बहनें कश्मीरो बाई, लखबिंद्र कौर उर्फ रेखा रानी, गगनदीप उर्फ गोगा, कमलेश, बिमला देवी, बलजिंद्र कौर उर्फ तुलसा बाई पुत्रियां गुरनाम सिंह, पूजा पुत्र गुरजीत सिंह, बोहड़ सिंह पुत्र गुरजीत सिंह, बूटा सिंह पुत्र करनैल, गुरनाम सिंह पुत्र सुरजन सिंह वासी तूतवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना मैडम राजवीर कौर ने बताया कि इस मामले में 6 बहनों कश्मीरो बाई, लखबिंद्र कौर उर्फ रेखा रानी, गगनदीप उर्फ गोगा, कमलेश, बिमला देवी, बलजिंद्र कौर उर्फ तुलसा बाई पुत्रियां गुरनाम सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बाकी आरोपी फरार है। पकड़ी गई महिलाओं को अदालत में पेश किया गया था।

Advertisements

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर