पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप, जांच की मांग

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के कुसमौल पंचायत में योजना एवं विकास विभाग द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन मद से 2 करोड़ 76 लाख 85 हजार 517 रुपये की लागत से निर्माण कराये जा रहे पंचायत सरकार भवन के कार्य में बरती जा रही भारी अनियमितता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीण ने निर्माणकार्य पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए विभाग से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। स्थानीय ग्रामीण नृपेंद्र कुमार,राजीव कुमार,रंजीत दास,राकेश चौपाल,रामचंद्र चौपाल,चंदन कुमार,गणेश पासवान,शंभू पासवान,छोटू कुमार,संतोष कुमार आदि ने बताया कि कुसमौल पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में गुणवत्ता के विपरीत कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य में लोकल उजला बालू,मिट्टीयुक्त गिट्टी,निम्न स्तरीय सीमेंट,घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। इतना हीं नहीं इस निर्माण कार्य में लगाए जा रहे छड़ की क्वालिटी भी बिल्कुल घटिया है। जो प्राक्कलन के विपरीत है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरों में जेई की अनुपस्थिति में तीव्रगति से निर्माण कार्य किया जाता है। बताया गया कि लोगों एवं अधिकारियों को गुमराह करने के लिए कार्यस्थल पर रखे लोकल उजला बालू के ऊपर लाल बालू चढ़ाकर रखा जाता है,ताकि लोगों का नजर सीधे उजले बालू पर ना पड़े। लोगों का ये भी आरोप है कि निर्माण कार्य में एस्टीमेट के अनुसार छड़ व सीमेंट नहीं लगाया जा रहा है। ढलाई भी मानक के विपरीत बिना वाइब्रेटर चलाए किया जा रहा है।

Advertisements

ग्रामीणों ने कहा कि कई दिनों से इसमें सुधार लाने की बात कहने के बावजूद गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं रामपुरआदि पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की भी यही स्थिति देखा गया। वहां तो निर्माण कार्य से संबंधित सूचनापट्ट भी अबतक नहीं लगाया गया है। स्थानीय ग्रामीण अरविन्द चौपाल,राजेश झा,ललित झा,सुमन झा,शंकर झा,मनेश मंडल,सुरेश मंडल का आरोप है कि रामपुरआदि पंचायत में मनमाने तरीके से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का उच्चस्तरीय जांच की मांग जिला अधिकारी से किया है। इस संबंध में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता रामबरन पासवान से वार्ता करने पर बताया कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में घटिया सामग्री का प्रयोग नहीं होगा। मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग करने वाले संवेदक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!