अखिल झारखण्ड अधिवक्ता संघ ने सीपी चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की

बाघमारा, (न्यूज़ क्राइम 24) आजसू के जिला प्रधान सचिव रामाशंकर तिवारी के नेतृत्व में आजसू की अनुषंगी ईकाई अखिल झारखण्ड अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में बाघमारा के खरखरी में एक बैठक आयोजित किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड बार एशोसिएशन के राधेश्याम गोश्वामी मौजूद रहे।अधिवक्ता संघ के कई जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित कई दर्जनों अधिवक्तागण शामिल रहे।साथ ही जिला कमिटि से कई भाजपा नेता भी इस मौके पर मौजूद रहे।

लोकसभा 2024 में गिरिडीह सीट से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को धनबाद जिले का दो विधानसभा बाघमारा और टुंडी जो गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत है यहाँ से ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाया जाय यह इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए राधेश्याम गोश्वामी ने कहा कि इस बार भी सीपी चौधरी को बढ़चढ़ कर वोट दिलवाना है ताकि पीएम नरेंद्र मोदी जी के हाँथो को मजबूत किया जा सके।साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा क्रियान्वित की गई योजना जो सीधे तौर पर देशवासियों को लाभ दिलाया है

Advertisements

उनसभी को भी बताते हुए कहा कि इसबार भी एनडीए को जीत हासिल करवाना है।सांसद सीपी चौधरी के अपने कार्यकाल में किये गए जनहित कार्यों को भी बताने का काम किया।उपस्थित अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि अपने कार्य के दौरान भी हमलोगों ने एनडीए के पक्ष वोट करने की अपील की है।उपस्थित अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि इसबार एनडीए की सरकार केंद्र में बनी तो हमें विश्वास है कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून पारित हो जाएगा। सभी अधिवक्ताओं ने आमजनों से मतदान जरूर करने की भी अपील की।

Related posts

थोक विक्रेता अशोक हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की ज़ब्ती!

एसएसबी जवानों ने कार से गाजा के साथ एक तस्कर को धरदबोचा

अनियंत्रित शुगर की वजह से बढ़ जाती है गर्भावस्था से जुड़ी चुनौतियां