पटना में ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, एक भाई का पैर कटा दूसरा भी गंभीर रूप से जख़्मी

Advertisements

पटना, अजित। पटना के बेऊर थाना अंतर्गत न्यू बाईपास में भीखाचक मोड़ के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने एक बाईक सवार दो भाइयों को चपेट में ले लिया जिससे एक भाइ की घटना स्थल पर पैर कट गया और दुसरा भाई भी बुरी तरह जखमी हो गया. हदसे को देख लोगों को लगा की युवक की मौत हो गई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक में आग लगते ही बाईपास पर अफरा तफरी  का माहौल हो गया. हादसे के बाद बायपास पर से गुजर रहे वाहन चालक जहां तहाँ  रुक गए.वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.मौके पर पहुंची बेउर  थाना के पुलिस और अग्निशमन दल ने ट्रक में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया और पुलिस लोगों को समझाने  बुझाने में जुटी हुई रही. घटना स्थल पर सड़क जाम कर लोग  ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार करने की मांग के साथ ही हादसे में घायल युवकों के  परिवार वालों को इलाज की पुरी व्यवस्था  देने की मांग कर रहे थे. बाईपास पर सड़क हादसे के बाद बेउर  रामकृष्ण नगर और आसपास के थाने के पुलिस पहुंच गई।

Advertisements

लोगों ने बताया कि भिखा चक मोड़ के पास बाईपास पर है जहां बराबर हादसा होते रहता है. वहां बाईपास पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं है. तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक सवारी को चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल  पर बाईक सवार दो युवक बुरी तरह घायल  हो गए. हालांकि वहां पहुंचे अन्य लोग घायल युवक  की पहचान बायपास में इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के बगल में   लाइन होटल में चलाने वाले अमर  राय ऊर्फ अरुण राय के बेटे के  राहुल और मंतोष रूप में की. लोगों ने बताया की राहुल बाईक  चला रहा  था. हादसे में  उसका पैर कट गया और दुर्घटना के बाद उसका पैर सड़क पर ही पड़ा छोड़ लोग उसको असपताल लेकर चले गए.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लाइन होटल को बंद कर अमर राय अपने स्टाफ के साथ चले गए।

Related posts

56 वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने 21 किलो 900 ग्राम गाजा किया बरामद

बकरीद पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न को लेकर फुलकाहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई

गंगा दशहरा के दिन बड़ा हादसा, गंगा में डूबी नाव, 17 लोग लापता, इलाके में मचा कोहराम