बिहार का अकीलियत समुदाय महागठबंधन के साथ : डॉक्टर रंजन प्रसाद

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">फुलवारीशरीफ&lpar;अजीत यादव&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ प्रोफेसर रंजन प्रसाद यादव के आवास पर रविवार को अकलियत गोलबंद मोर्चा के तत्वाधान में 38 जिलों के मुस्लिम प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस बैठक के बाद डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के अकिलियत समुदाय महागठबंधन के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं और संप्रदाय शक्तियों को परास्त करने के लिए एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं&period;पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के विभिन्न 38 जिलों से आए मुस्लिम विद्वानों प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है उनकी बातों को बिहार सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पास पहुंचाया जाएगा और उनकी समस्याओं और उनके हितों के ख्यालों का पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस बैठक के संयोजक सह अकिलियत मोर्चा के नेता इस्तेयाक अहमद रास्ती ने बताया कि मुसलमानों के विभिन्न समस्याओं शैक्षणिक आर्थिक सामाजिक सरकारी नौकरी निगम आयोग बोर्ड में हिस्सेदारी एवं लोक सभा विधान सभा विधान परिषद में समुचित हिस्सेदारी आदि विभिन्न मुद्दों पर गंभीर रूप से चर्चा हुई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस बैठक में बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनिसुर रहमान कासमी&comma; पूर्व विधायक अरुण मांझी&comma; बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा सहित बिहार के बिहार शरीफ नवादा अरवल भोजपुर नालंदा&comma;वैशाली&comma; रफीगंज औरंगाबाद समेत विभिन्न जिलों के बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रतिनिधि गण शामिल हुए।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश