फुलवारी शरीफ में रमजान और होली को लेकर प्रशासन अलर्ट, फ्लैग मार्च निकालकर शांति की अपील

फुलवारी शरीफ, अजीत : राजधानी पटना का अति संवेदनशील इलाका फुलवारी शरीफ में रमजान और होली के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.आपसी सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को सभी प्रमुख मार्गो पर इलाके में फ्लैग मार्च किया.फुलवारी शरीफ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है, और जनता से सहयोग की अपील कर रहा है ताकि दोनों त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें.

फुलवारी शरीफ का इलाका कई बार संवेदनशील घटनाओं का गवाह बन चुका है, इसलिए इस बार प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.फ्लैग मार्च के दौरान एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह वीडियो विजय कुमार मिश्रा को सुनील कुमार थाना अध्यक्ष मसहूद हैदरी बेउर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव जानीपुर थाना अध्यक्ष बलवीर कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेपु.लिस बल के जवानों ने सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की.फुलवारी शरीफ पटना खगौल मुख्य मार्ग खोजा इमली हारून नगर मोड़, पुरानी भट्टी मोड प्रखंड कार्यालय संगतपर टमटम पर्व राष्ट्रीय गंज बिरला कॉलोनी चुनौती कुमार शहीद भगत सिंह चौक नया टोला कर्बला मोर वाल्मी नोहसा मोड़ एम्स गोलंबर भूसौला दानापुर ईसापुर खनका मोड ईसापुर नहर पर राय चौक करोड़ी चौक रानीपुर समेत आसपास के तमाम संवेदनशील और सभी प्रमुख चौक चौराहा पर पुलिस टीम को तैनात रखा गया.

Advertisements

डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि रमजान और होली दोनों ही महत्वपूर्ण त्योहार हैं. त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना चाहिए .फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ बयानबाजी से बचा जाए.फुलवारी शरीफ और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है ताकि कोई भी शरारती तत्व गलत जानकारी या अफवाह न फैला सके.यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती