आदित्य शंकर तख्त पटना साहिब गुरु दरबार में नतमस्तक हुए

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सीट से मौजूदा सांसद रविशंकर प्रसाद के पुत्र आदित्य शंकर प्रसादि ने आज तख्त पटना साहिब नतमस्त होकर गुरु महाराज के समक्ष पिता रविशंकर प्रसादि के विजय होने की कामना करते हुए नरेन्द्र मोदी के पुनः प्रधानमंत्री बनने की भी अदास की गई। तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही एवं उपाध्यक्ष गुरूविंदर सिंह द्वारा उन्हें सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

सः जगजोत सिंह सोही एवं गुरूविंदर सिंह ने कहा आज तक रविशंकर प्रसाद से तख्त पटना साहिब एवं संगत की भलाई का जो भी कार्य लेकर गए उन्होंने पूरा किया है इसलिए हमारी कामना है कि गुरु महाराज उन्हें पुनः कामयाबी बख्शे ताकि आगे भी बढ़चढ़ कर वह सेवा करते रहें। इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री हमें कोई और नहीं मिल सकता जिन्होंने सिख समाज के लम्बित मसलों को हल किया।

Advertisements

आज अगर सिख श्रधालु करतारपुर साहिब के दर्शन कर पा रहे हैं तो यह प्रधानमंत्री के कारण ही संभव हो पाया है। गुरु नानक देव जी का 500वां प्रकाष पर्व एवं गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व सरकारी स्तर पर मनाया गया। उनकी बदौलत ही आज साहिबजादों की शहादत का इतिहास गैर सिखों के बीच पहुंच सका है। रविशंकर प्रसादि कल अपना नामंकन दाखिल करेगे उससे पहले आज उनके पुत्र ने तख्त साहिब पहुंचे थे।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन