11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत!

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसियाकला पंचायत के वार्ड संख्या 14 गम्हरिया गांव निवासी घुलटू उरांव के 15 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार की 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जेबीसी नहर पर 11 हजार वोल्ट के लास्ट डीपी के समीप शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे करंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने से संतोष उरांव की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी है। इधर घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है।

Advertisements

इस घटना के संबंध में विद्युत कनीय अभियंता अनुराग कुमार ने बताया कि स्थानीय लाइनमैन के द्वारा जानकारी मिली है कि मृतक रिल्स बनाने के लिए 11 हजार वोल्ट के करंट प्रवाहित पोल पर चढ़ गया था। जहां उसकी हाथ बिजली के तार के सम्पर्क में आ गया जिससे उनकी मौके पर हीं मौत हो गई है। वहीं घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण डोमी उरांव,सुरेन्द्र उरांव,विनोद उरांव,चंदन यादव,उपेन्द्र सरदार,भूदेव उरांव,मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार साह,उप मुखिया प्रतिनिधि रंजय राय आदि ने पीड़ित स्वजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से हरसंभव सरकारी मदद की मांग की है।

Related posts

फुलवारी पहुंचे भूल भुलैया 3 फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन

घर-घर में मनाई गई देवउठनी एकादशी, धूमधाम से मनाया गया तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव

पंचायतों में खेल मैदान निर्माण की कवायद तेज