मछली व्यापारी से हुई लूट मामले में एक बदमाश धराया

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर<&sol;strong> भरगामा। विगत 16 अक्टूबर 2024 को अहले सुबह नया भरगामा गांव में मछली व्यापारी से हुए लूटपाट मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त को भरगामा पुलिस ने शनिवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया। पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी मो&period; सलमान पिता अब्बास नया भरगामा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने मो&period; सलमान को नाटकीय अंदाज में उसके गांव से हीं गिरफ्तार कर लिया गया। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कदमाहा गांव स्थित वार्ड संख्या 15 निवासी राजेश मंडल पिता सत्यनारायण मंडल जो पेशे से मछली व्यवसाय का कार्य करता है। उन्होंने थाना में दिए आवेदन में बताया था कि बुधवार की सुबह 2&colon;45 बजे ऑटो पर सवार होकर वे और छोटू मंडल एवं ललन मंडल मछली की खरीदगी के लिए अन्यंत्र जा रहे थे। इसी क्रम में नया भरगामा के राम टोला के आगे एक अपाची बाइक और एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर राजेश मंडल से 14 हजार&comma;छोटू मंडल से 12 हजार&comma;ललन मंडल से 18 हजार एवं तीन मोबाइल छीनकर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटपाट के शिकार मछली व्यवसाय के लिखित आवेदन पर छानबीन के बाद इस घटना में संलिप्त अपराधी मो&period; सलमान को पुलिस ने नाटकिय तरीके से उसे गांव से हीं गिरफ्तार कर लिया है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन