अररिया, रंजीत ठाकुर सोमवार को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्ष्ता में दिनांक 05 सितम्बर 2024 को विडीयो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक की कार्यवाही में दिये गये 16 बिन्दोंओ के अुनापालन को लेकर आयुक्त पूर्णियां प्रमंडल, पूर्णियां संजय दूबे भा०प्र०से० की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी, अररिया अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन एवं सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य रूप से बैठक में अररिया जिला में अपराध अनुसंधान हेतु लंबित मामले, विचारण हेतु लंबित काण्डों, विभिन्न थानों में लंबित गैर जमानतीय वारंट का तामिला, अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सी०सी०ए० प्रस्ताव की कार्रवाई, पुलिस बलों पर हमला से संबंधित लंबित मामले, बैंक डकैती, अपहरण, बालात्कर इत्यादि के मामलों पर कड़ी नजर रखने, त्वरित अनुसंधान करने एवं न्यायालय द्वारा तवरित सजा दिलाने हेतु विषेष अभियान चलाने, पुलिस गश्ती की प्रभावकारी उपस्थिति, एस०सी०/एस०टी० के तहत दर्ज मामलों का ससमय अनुसंधान, भूमि विवाद के समाधान हेतु प्रत्येक शनिवार को थानास्तर पर बैठक, भूमिहीन थाना भवनों का निर्माण, पुलिस लाइन का निर्माण कार्य, शहरों में सी०सी०टी०भी० अधिष्ठापन, साइबर क्राइम के तहत दर्ज मामलों में त्वरित कार्रवाई, सोषल मीडिया आउटरिच, सभी पुलिस पदाधिकारियों को नये कानून के सबंध में प्रशिक्षण एवं गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन को लेकर गहन समीक्षा की गई।
इस क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा अनुसंधान एवं विचारण हेतु लंबित काण्डों का निष्पादन यथाशीध्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि जिलान्तर्गत 01.01.2024 से 20.09.2024 तक कुल 148 सी०सी०ए० प्रस्ताव का निष्पादन किया गया है। पुलिस बलों पर हमला से सबंधित दो कांड लंबित हैं, जिसमें कुल 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिलान्तर्गत बैंक डकैती से संबंधित दो कांड लंबित है, दोनों कांडों का सफल उद्भेदन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। अररिया पुलिस द्वारा ससमय पर अपहृत/अपहिृता की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया जाता है। सभी थानों पर भूमि विवाद के समाधान हेतु प्रत्येक शनिवारीय बैठक में अंचलाधिकारी के साथ थाना प्रभारी नियमित रूप से भाग लेते हैं। इसी प्रकार बैठक में बारी-बारी से उपर्युक्त सभी बिन्दओं पर समीक्षा की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, संबंधित वरीय उपसमाहर्ता अररिया, जिला जन-समपर्क पदाधिकारी, अररिया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।