गौरीचक में गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी संख्या में लूटे गये सोने चांदी के जेवरात बरामद!

फुलवारी शरीफ़, अजित : गौरीचक थाना क्षेत्र के गवसपुर गांव से अपराध की योजना बना रहे गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट गए सोने चांदी के काफ़ी जेवरात और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त किया है. पुलिस का यह मानना है कि जप्त किए गए स्कॉर्पियो गाड़ी से ही सभी अपराधी लूटपाट में इस्तेमाल करते थे.पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पुनित बिंद की छुपे हुए ठिकानों के बारे में जानकारी लेने के बाद लगातार छापेमारी की इसके बावजूद भी कुख्यात डकैत पुनीत बिंद गिरफ्तार नहीं हो पाया है.

बताते चले की शनिवार की देर रात गौरीचक थाना के गवसपुर गांव में जागरण कार्यक्रम देखकर लौट रहे पुनीत बिंद गिरोह के अपराधियों ने एक बड़ी लूटपाट की घटना का योजना बना रहें थे.इसी क्रम में ग्रामीणों ने पांच अपराधियों को पकड़ के अर्धनग्न अवस्था में जमकर उसकी पिटाई कर दी थी.बताया जा रहा है कि रात के वक्त अंधेरे का फायदा उठाकर कुख्यात डकैत पुनीत बिंद वहां से भागने में सफल हो गया था. पुनीत बिंद पटना के टॉप 10 अपराधियों में शुमार है. अभी कुछ दिन पूर्व वह जेल से छूट कर आया था. पटना के ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाको में पुनीत बिंद आतंक बना हुआ है. इस गिरोह के सदस्य छोटा-मोटा चोरी लूट छीनतई के अलावा बड़े-बड़े डकैती की घटनाओं को भी अंजाम देता आया है.

Advertisements

गौरीचक थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों राजकुमार मनीष कुमार विक्की धनंजय और संजय सिंह से पूछताछ के बाद उनके निशान देही पर उनके घरों और अन्य स्थानों से लूटे गए सोना चांदी के जेवरात मिले हैं.जिसमे तीन जोड़ा पायल कर मंगलसूत्र एवं अन्य जेवरात हैं. इन लोगों के बताए स्थान मूसानापर से मंजय पासवान के घर के आगे खड़ी एक स्कॉर्पियो को भी जप्त किया गया है

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज