पटना में सुबह-सुबह स्कूल के लिए ऑटो पकड़ने जा रही 15 वर्षीय नवम की छात्रा को ट्रक ने कुचला

फुलवारीशरीफ, अजित यादव। राजधानी पटना में सुबह-सुबह स्कूल जाने के लिए ऑटो पकड़ता जा रहे एक 15 वर्षीय नम क्लास की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिसके बाद गंभीर हालत में स्थानीय लोग छात्र को एनएमसीएच ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.छात्रा सुष्मिता कुमारी संपतचक के प्रेमलोक मिशन स्कूल में नौवीं क्लास मे पढ़ती थी. वहीं हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया. इधर छात्रा के घर दुर्घटना में उसके मौत की खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.मृत छात्रा सुष्मिता कुमारी छोटी पहाड़ी निवासी चाय दुकानदार बबलू महतो की दो बेटियों में बड़ी थी. घटना स्थल पर पहुंची ट्रैफिक एवं अगम कुआं थाना पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. चालक की तलाश की जा रही है.डेड बॉडी को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया।

बुधवारी को अगमकुंआ थाना के पटना मसौढ़ी मोड़ पर सम्पत चक बैरिया स्थित निजी विद्यालय प्रेमा लोक मिशन की नवम वर्ग की छात्रा 15 वर्षीय सुष्मिता कुमारी की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी है. घटना उस समय घटी जब छात्रा छोटी पहाड़ी स्थित घर से विद्यालय जाने के लिए ऑटो पकड़ने आयी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट मे आ गयी.घटनास्थल पर गंभीर रूप से जख्मी हुई छात्रा को उपचार के लिए एनएमसीएच अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.यातायात पुलिस ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. धक्का मारने वाला वाहन जब्त है. घटना को अंजाम देने के बाद मौका पाकर चालक फरार हो गया.पुलिस दुर्घटना के मामले में छानबीन कर रही है.मृत छात्रा सुष्मिता के चचेरा भाई विकास कुमार ने बताया की उनके चाचा बबलू महतो की छोटी सी चाय की दुकान है. उनके दो बेटी सुष्मिता व अंजलि है जबकि एक बेटा रितिक कुमार है. सुष्मिता संपतचक स्कूल जाने के लिए रोज ऑटो पकड़ने बायपास स्टैंड के पास जाती थी जहां ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गई. विकास ने आरोप लगाया कि मसौढ़ी मोड़ के पास इतने सारे पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद कुव्यवस्था का माहौल रहता है और बराबर वहाँ दुर्घटना होते रहता है. दुर्घटना के बाद जब अस्पताल में उसकी मां रीता देवी परिवार के लोग पहुंचे तो शव को देखकर फफ़क़ फफक कर रोने बिलखने लगे. बड़ी संख्या में स्थानीय मोहल्ले के लोग भी अस्पताल पहुंचे हुए थे।

Advertisements

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही संपतचक के प्रेमलोक स्कूल के निदेशक प्रख्यात शिक्षाविद् गुरुदेव प्रेम जी भी नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सड़क हादसे रोकने के लिए इंतजाम करने चाहिए. सुबह-सुबह बस स्टैंड ऑटो स्टैंड पर विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर निगरानी होनी चाहिए. बाईपास पर भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरने के दौरान वाहनों की गति पर लगाम लगाना होगा. उन्होंने मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दिया और हर संभव सहायता का भरोसा दिया. गुरुदेव ने कहा कि सुष्मिता बहुत ही पढ़ने में तेज और होनहार और मिलनसार हंसमुख स्वभाव की थी।

सुबह-सुबह प्रेम लोक मिशन स्कूल संपतचक में जैसे ही यह जानकारी मिली कि उनकी स्कूल की छात्रा सुष्मिता कुमारी का छोटी पहाड़ी मसौढ़ी पटना मोड़ के पास ट्रक से कुचलकर मौत हो गई इसके बाद विद्यालय में मातम पसर गया. विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्टूडेंट्स ने मृत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए शोक मे दो मिनट का भी मौन रखा।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे