9 पार्षदों ने बैठक का किया बहिष्कार

मनेर, आनंद मोहन। विकास के मुददे को लेकर मनेर नगर परिषद की पहली बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पार्षद अखिलेश ने नगर परिषद इलाके में चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट नहीं मिलने का मामला उठाते हुए कहा कि कार्यस्थल पर एकरारनामा का बोर्ड नहीं लगा है। पार्षद अंजू देवी ने पूजा को देखते हुए रौशनी की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने का मामला का उठाया। उपाध्यक्ष शंकर यादव ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ पार्षदों को मिलने वाले भत्ता की बढ़ोतरी और साथ ही पेंशन के लिए भी प्रस्ताव सरकार को भेजने का मांग को उठाया। उपाध्यक्ष शंकर यादव ने राजमार्ग 30 पर अवैध स्टैंड व दुकान के कारण प्रति दिन लगने वाले जाम का मामला सदन में उठाया।

Advertisements
ad3

वहीं मनेर नगर परिषद में डेंगू को लेकर छिड़काव का भी मामला उठाया गया। बैठक में 25 में से 16 पार्षदों ने हिस्सा लिया। पार्षद विपुल कुमार ने कहा कि बैठक की सूचना पत्रकार को भी नहीं दी जाती है, सिर्फ बैठक की खानापूर्ति की जाती है। वही विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि विपक्ष भी हमारा ही अंग है। जनता उन्हें चुनकर भेजी है आप पर भरोसा जताया है तो उन्हें सदन में भी आना चाहिए और अपना पक्ष भी रखना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद ने की। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सीमा कुमारी,नगर प्रबंधक आनंद कुमार,पार्षद विकास कुमार,सहायक मुकेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन