अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत स्थित मिर्जापुर गांव वार्ड संख्या एक निवासी लक्ष्मी यादव के बड़े पुत्र विजेंदर यादव का आज मंगलवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मौत से गांव सहित परिजनों में कोहराम मचगया। मौत की खबर सुनते ही आसपास के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने सांत्वना देने मृतक के घर पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने मवेशी को लेकर सुबह करीब 6:00 बजे चराने गए थे, उसी दरमियान झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्रों को छोड़ चले गए। मौके पर अररिया जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण दास,पोसदाहा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव ढांढस दिए एवं फुलकाहा थाना पुलिस एएसआई श्रीराम शर्मा ने पहुंच कर जानकारी इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल पदाधिकारी को भी दे दी गई है।