अबोहर(शर्मा जी): नगर थाना के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई कुलवंत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 307 के आरोपी सोनू दिकू उर्फ धीरज पुत्र राम भगवान वासी संत नगरी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस नगर थाना 2 की पुलिस ने विजय कुमार पुत्र मदन लाल अटवाल के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 62, 19.07.2021 भांदस की धारा 307, 324, 323, 341, 506, 148, 149 के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में दूसरे आरोपी सोनू को काबू किया है। जबकि आरोपी अभी फरार बताये जा रहे हैं।