पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) नेशनल इनलैंड नेविगेशन इंस्टीट्यूट (नीनी) में 26वें सेफ स्विमिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में लखीसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से 33 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण यह प्रशिक्षु मास्टर ट्रेनर के रूप में चिन्हित हुए और उत्तीर्णता के लिए 5 मिनट में 150 मीटर की दूरी तैरकर की। इसके साथ नहीं इन्होंने अंडर वाटर भी तैयार कर दिखाया। इसके अतिरिक्त इन लोगों ने डूबने से बचाव के तरीके प्राथमिक सहायता के तकनीक तैरने के विभिन्न तरीके आदि को वैज्ञानिक तरीके से सीखा।
उपरोक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य राज्य में होने वाली डूबने के कारण मौतों में की कमी लाना है। 33 प्रशिक्षुओं में 29 ने मास्टर ट्रेनर के लिए निर्धारित अर्हता हासिल की। शेष 4 उत्तीर्ण घोषित किए गए जो बाद में कभी भी प्रशिक्षण लेकर मास्टर ट्रेनर बन सकेंगे। समापन समारोह में नीनी के प्राचार्य इंजीनियर नंदलाल, प्रशासी पदाधिकारी अरुण द्यानडिया, बिहार राज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से वरिष्ठ सलाहकार जीवन, एसडीआरएफ से सब इंस्पेक्टर ठाकुर तथा उनकी टीम, कुशल तैराक अभिनाश, मनीष, प्रशिक्षक डॉ श्रवण और मनीष तथा श्याम थे।