तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): शिवि शिवाय वेलफेयर सोसायटी और ब्लड मशीन वेलफेयर सोसाइटी मुकेरिया की तरफ से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप और अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन काली माता मंदिर तलवाड़ा में ट्रयपे ( डिजिटल कंपनी ) के एक साल पूरा होने पर लगाया गया | इस कैंप में मुख्य अतिथि के इ–प्लैनेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रणवीर सिंह अरोड़ा रहे| यह कैंप तलवाड़ा के विकास गोगा की देख–रेख में लगाया गया | विकास गोगा जी ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे रक्तदान कैंप और सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा की | उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि हॉस्पिटलों में रक्त की कमी न हो सके और अगर कोई व्यक्ति रक्त की कमी से मर जाता है तो हमें इंसानियत पर शर्मिंदा होना पड़ेगा।
इस रक्तदान कैंप में कुल 102 युवाओं ने अपना रक्तदान कर रक्तदान देने का संदेश दिया | इस कैंप में नारी–शक्ति का भरपूर योगदान रहा | कैंप में रक्त को सिविल अस्पताल ब्लड कैंप मुकेरियां और सत्यम ब्लड बैंक जलंधर के द्वारा एकत्रित एकत्रित किया गया | इस कैंप में दोनो सोसाइटियो की तरफ से दसूया और मुकेरियां में काम कर रही सभी समाज सेवी संस्थाओं, पत्रकारों, पार्षदों , डॉक्टरों को अवॉर्ड देके सम्मानित किया गया |इस कैंप में अतिथियों के तौर पर सुशील कुमार पिंकी , करमबीर सिंह घुमन ,अमोलक हुंदल, सनी राजपूत ,शिवम शर्मा, परदीप पलाहा, संजीव मिन्हास, जोगिंद्र पाल शिंदा , बिन्नी ठाकुर जी रहे | इस कैंप में सोसायटी के सभी सदस्यों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सोसाइटी इसी तरह अलग अलग गांवों में रक्तदान शिविर आयोजित करती रहेगी और 18 से 60 वर्ष के सभी युवा वर्ग को अपील करी कि वो रक्तदान के लिए आगे आए और अपना रक्तदान करे। इस अवसर पर सोसायटी के सदस्य रघु महाजन,डॉ. परदीप धाप, गगन राणा, अंकुश सूद , सौरव शर्मा, अजय हंडवाल, तरुण शर्मा ,अमित देव, शेर सिंह शेरू,राजेश कुमार राजू ,राजीव लंबर, मनीष कुमार, सुनिल कुमार ( नोना) ,सौरव भंगाला , संजीव जख्मी, मुनीश पूरी, संजीव प्रधान , दीपक समंत , आदि मौजूद रहे।