सोमवार को बथनाहा फीडर का विद्युत रहेगा बाधित

अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा बीरपुर चौक स्थित  निर्माणाधीन मंदिर की छत ढलाई के लिए सोमवार को बथनाहा फीडर से सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा । उक्त आशय का सूचना देते हुवे विद्युत विभाग के एसडीओ  कोमल ने कहा कि मंदिर निर्माण कमिटी के जितेन्द्र मल्लिक , जवाहर  सिंह ,जीवन  मल्लिक , धर्मेन्द्र  मल्लिक  , प्रयाग  प्रसाद  , रमाशंकर  , रामप्रसाद   मंडल , लक्ष्मी  गुप्ता आदि के मांग पर बथनाहा फीडर से विद्युत प्रवाह को रोका जा रहा है उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर मंदिर के छत का ढलाई किया जाना है वहा पर ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजरता है जिस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत प्रवाह को रोकने का निर्णय लिया गया है । विद्युत प्रवाह रोकने से बथनाहा , भद्रेश्वर , श्यामनगर , सोनापुर आदि  क्षेत्र प्रभावित होंगे।

Advertisements

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव