फुलकाहा एसएसबी ने जप्त किया तस्करी का शराब, तस्कर भागने में रहा सफल!

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी फुलकाहा बीओपी के जवानों ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मंतोष कुमार के नेतृत्व में जवानों ने नेपाल से बाइक द्वारा तस्करी कर ला रहे 170 बोतल उमँगा नामक नेपाली शराब को जप्त कर लिया, जबकि तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. इस बाबत फुलकाहा बीओपी के इंस्पेक्टर मंतोष कुमार ने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर दिनांक 6 दिसंबर,रविवार को बॉर्डर पिलर संख्या 187 से करीब 1 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में भोड़हर गांव के समीप बाइक सवार को आते देख जवानों ने रोकने की कोशिश की,तो जवानों को देखते ही बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग निकला. जवानों ने जब उक्त सुजकी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 38C 7566 की तलाशी ली,तो 170 बोतल नेपाल निर्मित उमंगा नामक पाया गया। जवानों ने बाइक तथा शराब को जप्त कर कैंप लाया। जिसे बाद में कागजी कार्रवाई करते हुए फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।जबकि बाइक के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया गया है. जप्त शराब की अनुमानित कीमत ₹85000 बताया जा रहा है।

Advertisements

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव