रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द गांव के सामने रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव शनिवार को मिला। सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव का शिनाख्त कर लिया है। उभांव पुलिस के अनुसार क्षेत्र के तिरनई खुर्द गांव के सामने रेलवे ट्रैक के 29/30 खम्भा के करीब शनिवार को एक अज्ञात वृद्ध (60) का शव मिला। पुलिस की छान बीन के दौरान मृतक हौशला पाण्डेय 60) पुत्र स्व. सुवंश पाण्डेय ग्राम बेलूडीहा थाना बांसगांव जिला-गोरखपुर के रूप में शिनाख्त किया। पुलिस उप निरीक्षक राघव राम यादव ने बताया कि रेलवे के आरक्षण टिकट पर्ची पर नाम पता पैकेट से मिला, जिससे शव की शिनाख्त हुई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों की माने तो मृतक पाण्डेय की एक क्वारी सहित सिर्फ चार पुत्रियां है। वे वाराणसी में अपनी एक पुत्री के घर से चलकर किसी ट्रेन से गोरखपुर के लिए चले थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि ट्रेन से गिर जाने के कारण नीचे जमीन पर गिरने से उनकी चोट खाकर मौत हो गयी है। पुलिस ने शनिवार की प्रातः सूचना मिलने के बाद मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जिसका पीएम डीएम के आदेश पर मध्यरात्रि में किया गया।

Advertisements
Advertisements

Related posts

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश

नहरों की सफाई पर सिंचाई विभाग मौन

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखो लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी