बिहार राइस मिलर एसोशिएशन के उपाध्यक्ष आरके गुप्ता एवं उनका भाई अमित गुप्ता रहस्यमय ढंग से लापता!

नौबतपुर(अजित यादव): बिहार में अपराधियों का राज्य जारी है। वो चाहे व्यवसाई से रंगदारी का मामला हो या हत्या , लूट से जुड़ा मामला हो।वही बिहार राइस मिलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं उनका भाई रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में हुई है जहां नौबतपुर थानाक्षेत्र के नगवां से बिहार राइस मिलर एसोशिएशन के उपाध्यक्ष आर के गुप्ता(राकेश कुमार गुप्ता) एवं उनका छोटा भाई अमित कुमार गुप्ता की अचानक लापता होने की मामला के बाद परिवार एवं व्यवसायियों में डर समा गया है. वही इस घटना को लेकर आरके गुप्ता एवं अमित गुप्ता के पिता भरत प्रसाद ने नौबतपुर थाना में दोनो के लापता होने को लेकर लिखित शिकायत किये हैं वही आवदेन के अनुसार पिता ने बताया कि हम सभी लोग पटना के जमाल रोड में एक अपार्टमेंट में रहते है कल सुबह दोनो बेटे ने बताया कि वो लोग नौबतपुर थाना के नगवां स्थित सांई कमल राइस मिल के पार्टनर राजीव रंजन के पास हिसाब-किताब करने जा रहे हैं जब वो दोनो देर रात तक घर नही आये तो कॉल किया जिसके दोनो का नंबर ऑफ बताने लगा उसके बाद सुबह नौबतपुर के नगवां साई राइस मिल पर पहुँचा तो देखा कि बेटे का वाइट फॉर्च्यूनर गाड़ी लगा हुआ। लेकिन दोनो लोग गायब है जिसके बाद नौबतपुर थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दिया।वही परिवार के लोगो को डर हैं कि कोई अनहोनी न हो जाये. वही इस सबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि भरत प्रसाद के तरफ से अपने दोनो बेटे के गायब होने को लेकर आवेदन दिया है जिसके बाद आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Advertisements
ad3
Advertisements
ad5

Related posts

राजधानी पटना में 24 घंटा में आठ जगहों पर गोलीबारी मे 5 लोगों की मौत!

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिएपटना टीम घोषित

जिले के 08 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण