प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन अररिया के द्वारा एक दिवसीय सत्याग्रह आहूत

अररिया(रंजीत ठाकुर): बुधवार को केरला पब्लिक स्कूल , अररिया के परिसर में प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन , अररिया की ओर से एक दिवसीय सत्याग्रह आहूत की गई , जिसमे जिला के सभी प्रखंड के प्रतिनिधि शामिल हुए । इस एक दिवसीय सत्याग्रह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्व व्यापी महामारी कोविड 19 में बंद विद्यालय को पुनः खोलने तथा निजी विद्यालय को विशेष पैकेज , शिक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतिशत राशि का अविलंब भुगतान , बिजली बिल , ट्रांसपोर्ट टैक्स , बैंको का लोन आदि में छूट की मांग को भारत सरकार अविलंब पूरी करे. पिछले 9 महीने से लगातार बन्द पड़े निजी विद्यालय के संचालक , शिक्षक और विद्यालय के अन्य सहयोगी कर्मी की स्थिति दयनीय हो चुकी है , लोग भुखमरी के शिकार हो रहे है कभी भी किसी भी तरह के अप्रिय घटना घट सकती है और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे भारत के सभी जिला मुख्यालय में लगभग 2 लाख विद्यालय एक साथ एक दिवसीय सत्यग्रह पर बैठे है । अगर इस सत्यग्रह पर सरकार कोई राहत निजी विद्यालय को नही देती है तो आने वाले समय मे चरणबद्ध ढंग से उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

सरकार के द्वारा वर्ग 9 से 12 तक के बच्चे के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति दी गई है तब से आजतक एक भी कोरोना का केस बिहार में विद्यालय के बच्चो में नही पाया गया है उक्त आंकड़ा को देखते हुए बिहार सरकार अतिशीघ्र विद्यालय को खोलने की अनुमति प्रदान करे.

Advertisements

इस एक दिवसीय सत्यग्रह में जिला अध्यक्ष सिबतेंन अहमद ,आल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एशोसिएशन के संस्थापक समन्यवक राशिद जुनैद, तुफैल अहमद , नरेश यादव , अमनुतुल्लाह , नज़ीर अहमद, महबूब आलम , इकराम , शाकिब रब्बानी , राशिद कमर , शाकिब अख्तर , जमाउद्दीन , अफसार आलम , इफ्तिखार आलम , अबुतालिब , जसीमुद्दीन , नावेद हसन , अररिया प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम , एन राजा , फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष खुर्शिद खान , सचिव अजित सिन्हा , उपाध्यक्ष लखनलाल यादव , सह सचिव कामदेव कुमार मंडल , नितेन्द्र कुमार , कोषाध्यक्ष नुरूजजमा अंसारी , राजेश्वर प्रशाद , पंडित प्रमोद मिश्रा , प्रकाश राय , मयंक , राकेश ठाकुर , राजेश रोशन , रमेश मंडल , रामेश्वर प्रशाद , उमेश झा , अभय सिन्हा , सुमन कुमार , उमेश झा , पलासी प्रखंड अध्यक्ष काशिफ़ नाशरजाफ़री , सचिव मंजय भगत , मेराज आलम , मोहम्मद जावेद , शमशाद , हसनैन , जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष , मलिक राही , मुजम्मिल , अब्दुल बारी , मोहम्मद तस्कीन , मोहम्मद वाशिम , मोहम्मद गालिब , रेजानूर , मोहम्मद दानिश , एहतेशाम , ताजुद्दीन , मोहम्मद महबूब , मोहम्मद हांजजला , अब्दुल हक ,रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रकृति जालान , रूपेश कुमार , आशीष कुमार , पिंटू कुमार , छोटू कुमार , कुर्साकांटा प्रखंड से शुशील कुमार मिश्र , प्रमोद झा , विक्की सी सिंह , नवीन झा , धीरेन्द्र मिश्रा , संजय कुमार राय आदि इस एक दिवसीय सत्यग्रह में अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज की।

Related posts

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सामुदायिक रेडियो की भूमिका महत्वपूर्ण

226 करोड़ रूपया खर्च करके नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं, सरकार महिलाओं के सुरक्षा और शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है : एजाज अहमद

आयुर्वेद यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न लोगों का इलाज