धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): जिले में लोदना के रहने वाले राकेश का बंगाल के रहने वाली एक लड़की और धनबाद की रहनेवाली दूसरी लकड़ी के साथ कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच फरवरी 2020 में राकेश ने बंगाल की एक लड़की से शादी की तारीख तय कर ली. इस बात की जानकारी राकेश की दूसरी प्रेमिका को लग गई. शादी के दिन ही दूसरी प्रेमिका पहुंची और शादी को रुकवाकर राकेश को जेल भिजवा दिया, जिसके कारण शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण के मामले में राकेश को महीनों जेल की हवा खानी पड़ी. लेकिन जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचाने की ठानी. दूसरी प्रेमिका फिर शादी रुकवाने पहुंची. लेकिन इस बार उसकी एक ना चली. पुलिस ने भी यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मामला न्यायालय में लंबित है।