खदान में दबने से एक मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस!

नवादा(अवध भारती): जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटाड़ पंचायत में चटकरी गांव के बगल में स्थित शारदा अवैध अभ्रक खदान पर खनन करने के दौरान एक मजदूर की दबने से मौत हो गई है। मृतक मजदूर बाराटाड़ गांव के वाहिद मियां के 45 वर्षीय पुत्र सागीर मियां उर्फ तारो है। थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया है कि जानकारी मिली है। शव को कब्जे में ली जा रही है। खदान में दबने से एक मजदूर की मौत हुई है. आपको बताते चलें कि इस खदान में कई ऐसी मजदूरों की मौत का हो चुकी है। अवैध रूप से लोगों के द्वारा खदान करके अभ्रक निकाला जाता है। जिसके कारण मौत का सिलसिला इस जगह पर जारी है। अवैध खनन को रोकने में प्रशासन भी फेल है।

Advertisements
ad3
Advertisements
ad5

Related posts

रामकृष्ण नगर में सरेआम दौरा दौरा कर गोलियों से छलनी कर मार डाले गए कुंदन के हत्यारे सूरज को पुलिस ने संपतचक के बेरिया से गिरफ्तार किया

बी आई टी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 हर्षोल्लास मना

बसमतिया में विद्युत के शॉर्ट सर्किट से पैक्स राइस मिल में लगी भीषण आग, सब जलकर राख, करोड़ का नुकसान