जमीनी विवाद में दो पक्षों में मार पीट, मामला दर्ज!

अररिया(रंजीत ठाकुर): बेलाही वार्ड संख्या 13 निवासी रामदेव दास ने रविवार को बथनाहा ओपी में आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद अभियुक्त  बनाया है रामदेव दास ने आवेदन में जिक्र किया है उनकी जमीन में विपक्षियों के द्वारा जबरन चापाकल गाड़ने का प्रयास किया गया जिसका विरोध करने पर विपक्षी जगदीश दास , चंदन दास व कुंदन दास सभी बेलाही वार्ड संख्या 13 निवासी पर आरोप लगाया है,की अपने हाथों में दबिया  एवं लाठी-डंडे से लैस  होकर आए तथा मारपीट कर घायल कर दिया जिस मारपीट की घटना में रामदेव दास का सर फट गया व बुरी तरीके से घायल हो गए । मारपीट की घटना में हो हल्ला होने के बाद ग्रामीणों ने बीचबचाव कर मामला को शांत कराया ।मारपीट की घटना में घायल होने के बाद पीड़ित को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल लेजाकर इलाज कराया गया।

Advertisements

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई