नैतिकता में सुधार करें युवा : मौलाना अनिसुर रहमान कासमी

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने एक प्रेस बयान जारी कर युवाओं को देश के प्रति एकजुटता का भाव बनाए रखना एवं पाखंड से दूर रहने की अपील की है . उन्होंने कहा कि देश की गंगा जमुनी तहजीब के साथ विकास एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में युवाओं की भूमिका बड़ा ही महत्वपूर्ण है . उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी नैतिकता में सुधार करें, कथनी और करनी में किसी भी तरह का पाखंड न करें और न ही पाखंड होने दें. अपने वादे निभाएं, झूठ, चुगली और झगड़ों से खुद को बचाएं, हलाल की रोजी-रोटी के लिए मेहनत करें और बेहतर भूमिका निभाएं.

Advertisements

देश के निर्माण और विकास के लिए जरूरी है कि देश में शांति और व्यवस्था बनाने, अच्छी और अच्छी बातों का प्रसार करने और किसी भी बुरी बात को प्रकाशित करने और फैलाने से बचने के लिए समान रूप से अपने प्रयास जारी रखें. मौलाना कासमी ने कहा की अल्लाह पर भरोसा रखो, मानवता से सभी लोगों का भला करो, अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा व्यवहार करो, जरूरतमंदों और गरीबों की जरूरतों को पूरा करो, कर्जदारों को दान और जकात दो, जो अपने कर्ज का भुगतान करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि अभी जो रमजान का महीना गुजरा है, इस पाक माह में हमने जो बुराइयों से तौबा करने और अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारने, अच्छे मार्ग पर चलने का संकल्प लिया है उसे अपने पूरे जीवन में साथ लेकर चले .

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास