धान बंटवारा को लेकर पिता और भाई को पिटकर किया जख्मी!

जमुई(मो० अंजुम आलम): सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी-संकुरहा गांव के सीतारामपुर टोला में सोमवार की सुबह धान के बंटवारा को लेकर युवक ने अपने ही पिता और भाई को पिटाकर घायल कर दिया। दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है। घायलों में डोमन शर्मा और भाई गोपाल शर्मा शामिल हैं। घायल ने बताया कि उनका पुत्र अरूण मिस्त्री अपने भाई गोपाल शर्मा को खेत में ऊपजे धान नहीं दे रहा था। जिस कारण सोमवार की सुबह इस बात को लेकर दोनों भाई में विवाद हो गया। तब अरूण मिस्त्री, उसकी पत्नी संतोषी देवी और बेटी गोपाल के साथ मारपीट करने लगे। हो-हल्ला का आवाज सुनकर जब वे वहां गए तो उनका पुत्र अरूण ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दिया। इस मारपीट में वह और उनका पुत्र घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा पुत्र अरूण पूरे खेत पर अपना कब्जा जमा रखा है। साथ ही माता और पिता को एक भी अनाज खाने-पीने के लिए नहीं देता है। उनका छोटा पुत्र कुछ बोलता है तो उसके साथ मारपीट किया करता है। बहरहाल दोनों पिता और पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Advertisements

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई