एम्स पटना में विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): बुधवार 14 जून 2023 को ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक विभाग, एम्स पटना में कार्यकारी निदेशक, एम्स पटना प्रो. (डॉ.) गोपाल कुष्णा पाल की देखरेख में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 120 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया जिसे एम्स के ब्लड बैंक में एकत्र किया गया. इन दान की गई रक्त इकाइयों का उपयोग एम्स पटना में भर्ती जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा.

एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) गोपाल क्रुष्णा पाल ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौसला अफजाई की. वही वर्ष में स्वेच्छा से 14 से अधिक बार रक्तदान करने पर नर्सिंग ऑफिसर सुरेंद्र कुमार सहारन को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. प्रो. (डॉ.) गोपाल कृष्णा पाल ने अनमोल जीवन बचाने में रक्तदान के महत्व और स्वैच्छिक रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं.हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं.

Advertisements

उन्होंने आम लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) सी. एम. सिंह, एचओडी (प्रभारी) ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन ब्लड बैंक, प्रो. (डॉ.) रुचि सिन्हा और डीडीए नीलोत्पल बल ने संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के साथ शिविर में भाग लिया .

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन