पाटलिपुत्र परिषद द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का हुआ उद्घाटन

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने और ,इससे अधिकाधिक लोगों को जागरूक करने के लिए
पाटलिपुत्र परिषद की ओर से सात दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन नगर के वरीय चिकित्सक ,समाजसेवी डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवाड़ा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सदस्य संजीव कुमार यादव , एवम् शिवप्रसाद मोदी ने बेलपत्र का पौधारोपण व जलार्पण कर किया ।

संजीव कुमार यादव ने बताया की निःशुल्क योग शिविर 14 जून , बुधवार से 21 जून बुधवार तक प्रतिदिन प्रात: 5.30 बजे से प्रारम्भ होगा। योग शिविर में पटना सिटी की कई संस्थाएँ के सदस्य पतंजलि के योगाचार्य कृष्णमुरारी जी एवं सतेन्द्र कुमार जी के सान्निध्य में योगाभ्यास करते दिखे।

उन्होंने बताया कि शिविर में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग बृक्षाशन, मर्कट आसन्न, भुजंग आसन्न, पवनमुक्ता आसन्न, सिंहग्रजन ,कपालभाती, भष्ट्रिका -प्राणायाम सहित अन्य योग का प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisements

योगाभ्यास कराते हुए पतंजलि के योगाचार्य आचार्य कृष्ण मुरारी जी एवम् सतेंद्र कुमार जी कहा कि योग -आसन-प्राणायाम से वायु-अपच, मधुमेह ,ब्लड प्रेशर ,गठिया , कमर -घुटना दर्द , अवसाद (डिप्रेसन) जैसे कठिन रोगों से निजात मिलेगा।

शिविर में आगंतुकों का स्वागत कृष्ण अग्रवाल एवम् पप्पूमोदी ने की। योग शिविर के सफल संचालन में डॉ राज कुमार शर्मा, भगवती मोदी, जवाहर प्रसाद, रजनीश रंजन, विकास गुप्ता, ओपी जयसवाल, सुनीता गुप्ता सहित अन्य लोग सक्रिय दिखे।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी