अबोहर(शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विनोद कुमार, महिला कांस्टेबल व अन्य पुलिस पार्टी ने लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उनकी अश£ील फोटो खींच कर दूसरों के साथ संबंध बनाने वाली महिला सुमन कुमार उर्फ गिन्नी पत्नी प्रेम कुमार वासी सप्पांवाली हालाबाद गली नं. 19-20 नई आबादी अबोहर को काबू किया है। इस मामले में लडक़ी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी राजन व अर्जुन सोनी को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. के तहत राजन पुत्र चिमन लाल वासी गली नं. 10 नई आबादी, अर्जुन सोनी वर्मा डीजेवाला गली नं. 13-14, महिला सुमन कुमार उर्फ गिन्नी पत्नी प्रेम कुमार वासी सप्पांवाली हालाबाद गली नं. 19-20 नई आबादी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लडक़ी के पिता का आरोप था कि उसकी लडक़ी सिलाई सीखने के लिए सुमन के पास जाती थी। सुमन ने उसकी अश£ील फोटो खीचं कर उसके यहां आने वाले राजन व अर्जन से संबंध बनाने को मजबूर करती थी। पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।