अररिया, रंजीत ठाकुर देश के प्रसिद्ध कथावाचक बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी के कार्यक्रम को लेकर आयोजकों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज दिन रविवार को पटेल चौक स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में द्वितीय बैठक आयोजित की गई । इस संबंध में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को मजबूती प्रदान एवं बेहतर दिशा निर्देश के लिए सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें समाज के प्रमुख लोगों के साथ संपर्क करने के लिए एक टोली बनाई गई । टोली में शंभू प्रसाद शाह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, रजत सिंह, मनोज सोनी, चांदनी सिंह, नागेश्वर यादव, अशोक त्यागी बाबा, रात्रि त्यागी बाबा, सुरेश केसरी, निशांत झा, कन्हैया झा, सहित कई अन्य लोगों को संपर्क टोली में शामिल किया गया है ।
श्री सोनी ने बताया टोली के सभी सदस्य के लिए समय निर्धारित किया गया है । सभी सदस्य समय पर एक साथ शहर के प्रमुख लोगों तक बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए आगामी दिनांक 16 फरवरी दिन रविवार को तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए जानकारी करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा फारबिसगंज शहर के समस्त प्रमुख एवं जिम्मेवार लोगों तक आयोजन के सभी सदस्य पहुंचेंगे ।
बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद बीना देवी, पूर्व जिला पार्षद भाजपा नेता शंभू प्रसाद शाह, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष रजत सिंह, भाजपा नेता नागेश्वर यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चांदनी सिंह, सेवक बंधु के सदस्य निशांत झा, कन्हैया झा, बजरंग दल पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, अशोक त्यागी बाबा, सुरेश केसरी,रात्रि त्यागी बाबा, अंकित गुप्ता, संजय कुमार डब्लू, आयुष कुमार भगत, वीरेंद्र यादव, दिलीप शाह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे ।