फुलवारी में शौकीन लोगों के लिए खुला अल रेहान परफ्यूमस

फुलवारी शरीफ, (अजित ). इत्र की खुशबू के शौकीन लोगों के लिए पटना के फुलवारी शहर के चुनौती कुआं में अल रेहान परफ्यूमस का शुभारंभ हुआ. इसका पहला शोरूम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सदस्य सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार भगवान सिंह कुशवाहा ने किया. साथ में बिहार खाद्य अपूर्ति के विशेष सचिव भारतीय प्रशासनिक अधिकारी नय्यर एकबाल भी मौजूद रहे.

Advertisements

राष्ट्रीय मुस्लिम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इमरान बुखारी ने अतिथियों का स्वागत किया. श्री बुखारी ने कहा कि जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी इसकी फ्रेंचाइजी के लिए लोगों को मौका दिया जाएगा.हमारा उद्देश है कि बिहार और भारत के अन्य सूबे में इसकी फ्रेंचाइजी देके लोगों को अपना रोजगार करने के लिए प्रेरित करना है.

Related posts

राम कृष्ण नगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

फुलवारी में छह साल की जुड़वा बहने आलिया और नर्गिस ने रखा पहला रोजा

11 दुल्हन की हाथों में मेहंदी रचने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनोखा विवाह 7 की हुई शुरुआत