नौकरी के बदले लाठी से वार करनेवाली सरकार से क्या उम्मीद : चिराग

पटना (न्यूज़ crime 24):नौकरी के बदले राजधानी में युवाओं पर लाठीचार्ज की निंदा की है। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमूई से सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को एडीएम के डंडे की प्रहार से घायल छात्र अनीसुर रहमान के घर जाकर उनके परिजनों को ढाढ़स बधाया। चिराग पासवान के सामने अनीसुर के परिजन भावुक हो गये और अपने बेटे के जान बचाने की गुहार करने लगे। यह सब सुनकर चिराग पासवान भावुक हो गये और बिहार में उनकी लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया।

इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि जहां युवाओं को नौकरी मांगने पर लाठी से पीटा जाता है वैसी सरकार से उम्मीद कैसा। चिराग पासवान ने कहा कि युवाओं का अधिकार है अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का और वे अपनी बहाली की मांग कर रहे थे। इन युवाओं की क्या गलती है वे परीक्षा पास कर चुके है सरकार इनकी बहाली में टाल मटोल कर रही है। जब ये लोग तिरंगा लिये हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे तब अनीसुर रहमान सहित कई युवकों पर बेरहमी से लाठी चार्ज किया गया। उक्त एडीएम ने जिस तरह से तिरंगा व युवकों पर लाठी चला रहे थे एडीएम ने सिर्फ तिरंगा का अपमान नहीं किया बल्कि उसने देशद्रोह भी किया है। उनको बर्खास्त कर जांच करानी चाहिए और उनपर एटेम्प्ट टू मर्डर का केस दर्ज होना चाहिए।

Advertisements

चिराग पासवान ने कहा कि यह वही तिरंगा है जिसे लेकर युक्रेन में देश के युवा बार्डर पार कर रहे थे और उसी तिरंगा पर एक सरकारी अधिकारी डंडा चला रहे थे। श्री पासवान ने हमले में घायल अनीसुर के इलाज में भी सरकार की ओर से लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब पूरी घटना कैमरे में कैद है तो एडीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने पटना प्रशासन पर पत्रकारों से भी बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोजपा रामविलास मांग करती है कि घटना के दोषियों पर सरकार कार्रवाई करे नहीं तो उनकी पार्टी आंदोलन करेगी। इस आशय की जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश कुमार भट् ने दी।

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया