13 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम, बारिश के साथ बज्रपात की संभावना

रांची(न्यूज़ क्राइम 24): झारखण्ड में सोमवार यानि दस से 13 जनवरी तक मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आएगा। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी ही, बज्रपात की भी पूरी संभावना है। रांची स्थित मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दस से तेरह जनवरी तक सूबे के अधिकांश जिलों में बज्रपात होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने बज्रपात की संभावना देखते हुए झारखण्ड वासियों से एहतियात बरतने को कहा है। 12 जनवरी को सूबे के लगभग सभी जिलों में बज्रपात की संभावना है।मौसम केंद्र ने कहा है कि दस जनवरी को राज्य के उत्तरी एवम मध्य भाग के कुछ हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है जबकि 11 से 13 जनवरी तक राज्य के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ