रामकृष्ण नगर पोस्टल पार्क फ्रेंड्स कॉलोनी सब्जी मंडी अशोकनगर इलाकों में वार्ड पार्षद पिंकी यादव ने छठ पूजन सामग्री किया वितरित

फुलवारी शरीफ, अजीत। शनिवार को लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ के अवसर पर पटना नगर निगम वार्ड 32 की वार्ड पार्षद पिंकी यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत यादव एवं उनके सहयोगी के द्वारा पूर्वी रामकृष्ण नगर न्यू फ्रेंड्स क्लब ,पोस्टल पार्क सब्जी मंडी एवं अशोक नगर रोड नंबर 13 में देना बैंक चौराहा के समीप छठ व्रतियों के बीच छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना के अवसर पर छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया.

Advertisements

पार्षद पिंकी यादव ने वार्ड 31 एवं 32 के नागरिकों एवं पटना वासियों से अपील एवं अनुरोध किया कि जिस प्रकार छठ महापर्व में समाज के सभी वर्ग एक साथ मिलकर छठ व्रतियों एवं मोहल्ले वासियों का ख्याल रखते हैं उसी प्रकार स्वच्छता का संकल्प लेते हुए हमें प्रत्येक दिन अपने शहर अपने गली एवं मोहल्ले को साफ सुथरा रखना है.साथ ही इसमें पटना नगर निगम को सहयोग भी करना है.

Advertisements

Related posts

नूरसराय : अल्फा इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क शिक्षा का अनूठा प्रयास

सावित्रीबाई फुले गरीबो-वंचितो की वास्तविक देवीसंपतचक मे मनाई गई जयंती समारोह

पटना में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी अभियान की छठी दिन की कार्रवाई